इस वेबसाईट को इंडियन कोल माइनिंग के ऐक्ट, रूल, रेग्युलेशन, सर्कुलर आदि को अच्छे से समझने के माध्यम के रूप में बनाया गया है।

The Coal Mines Regulations 2017

इस कोल माइंस रेग्युलेशन 2017 (CMR 2017) को The Mines Act 1952 के सेक्शन नंबर 57 का पालन करते हुए बनाया गया है।

Mines and Minerals (Development and Regulation) Act, 1957

यह एक्ट, माइंस खुलने के पहले लागू होती है यानी कि कहां पर मिनरल मिलेगा, यह खोजने के लिए परमिशन लेना पड़ेगा।
और मिनरल मिलने के बाद उस एरिया को कैसे सरकार के तरफ से अनुमति मिलेगा तथा कितना रॉयल्टी जमा करना पड़ेगा, कौन-कौन सी फॉर्मेलिटी करनी पड़ेगी, किस फॉर्म में अप्लाई करना और किसके ऑफिस में कितने दिनों में अप्लाई करना पड़ेगा इन सब बातों को लेकर नियम, इस एक्ट में ही लिखा हुआ है ।